करेरा।थाना क्षेत्र के करही गांव में एक आठ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना होते होते बची,बच्ची को एक अधेड़ पुरुष पैसे देने के लालच
में सरसों के खेत के गया जैसे ही उसने छेड़छाड़ शुरू की तो बच्ची चिल्लाई जिससे मजके पर ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा।
करेरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के अनुशार करही में एक अधेड़ बल्लू खान पूर्व निवासी ऑडर हाल निवास भितरवार करही आया हुआ था एक घर के आगे खेल रहे तीन बच्चों में से उसने दो बच्चों को
5-5 रुपए दिए फिर एक 8 साल की मासूम बच्ची को रुपए देने के बहाने सरसो के खेत मे ले गया,जहाँ उसने बच्ची से छेड़छाड़ शुरू की तो बच्ची चिल्लाई,आबाज सुन आसपास के ग्रामीण
वहां पहुचं गए जिन्होंने आरोपी अधेड़ को धर दबोचा और पुलिस को सूचना दी पुलिस में मौके पर पहुच कर आरोपी को गिरफ्तार कर इसके बिरुद्द विभिन्न धाराओं में मामला गिरफ्तार किया है।