पोहरी। परासरी, पठा, कैरकुई, एवं देहदे, छिनारी गावँ जो अभी तक छर्च थाना में आते है,जल्द ही यह गाँव पोहरी थाने में लगेगे । म०प्र० शासन द्वारा स्थानीय माँगो एवं पुलिस विभाग की आवश्यकताओ के अनुरूप विभित्र जिलो मे नये थानो के सृजन किया गया है परन्तु अधिकांश थानो से सृजन के उपरान्त स्थानीय आवादी भौतिक संरचना, एवं अपराधो के परदृश्यम मे काफी बदलाव आने के उपरान्त भी थानो की सीमाओ का पुनः निर्धारन नही हुआ है।
थाना छर्च क्षेत्र के ग्राम परासरी, पठा, कैरकुई, एवं देहदे, छिनारी के अन्तर्गत पडने वाले ग्रामीण इलाको के लोगो को थाने में पहुँचने पर, थाने की पुलिस को गावों में पहुँचने में एपेक्षा से अधिक समय लगता है । थाना छर्च जिला शिवपुरी क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम परासरी, पठा, कुरकुई, एवं देहदे, छिनारी की थाना छर्च से दूरी 25-30 किमी है जिसके नजदीक थाना पोहरी की सीमा है व गाँव की दूरी थाना पोहरी से 08-10 किमी के लगभग है व इन गाँवो से पोहरी जाने वाले रास्ते
भी अच्छे सुगम मेन रोड है एवं थाना छर्च आने के लिये वर्षात के समय मे नदी नाले नाले उफान पर रहते है व रास्ता अवरूध्द हो जाता है व पोहरी जाने मे उक्त गाँमो में यदि कोई कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर वर्षात के समय मे तारो तरफ से रास्ते अवरूध्द होने के उक्त गाँवो मे थाना छर्च से पुलिस का पहुँचने मे अपेक्षा से अधिक समय लगता है जवकि थाना पोहरी से उक्त गाँवो की पहुँच समय पर आसान है। एवं उक्त ग्रामो से थाना छर्च के लिये कोई आवागमन दिन व रात मे न होने से लोगो को आने जाने मे समस्या होती है जवकि पोहरी की तरफ आवागमन उपलव्ध होने से लोगो की पहुँच सुगम है। थाना प्रभारी छर्च हरिशंकर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण लोगो की समस्याओ को ध्यान में रखते हुये ग्राम परासरी, पठा, कैरकुई, एवं देहदे, छिनारी थाना पोहरी मे सम्मिलित किये जाने हैतु जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी को पुलिस, अधीक्षक जिला शिवपुरी के माध्यम से प्रस्ताव पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इन गांवों को जो थाना छर्च जिला शिवपुरी क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम परासरी पठा, कैरकुई, एवं देहदे, छिनारी की थाना छर्च से दूरी 25-30 किमी है जिनको नजदीकी थाना पोहरी का दूरी 08-10 किमी के लगभग है व उक्त गाँवो से थाना पोहरी पहुँचने के लिये मैन रोड भी है इन्हें पोहरी में जोड़ा जाएगा।