करेरा। बड़ोरा गाँव मे मासूम से रेप के बाद हत्या का मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। हत्या व रेप के आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। मामले का खुलासा आज दोपहर जिला मुख्यालय पर लगभग 2 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करेंगे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुशार आरोपी घटना स्थल बड़ोरा गाव के पास के गाँव रहरगवां का है जिसकी उम्र लगभग 15 साल है,पुलिस ने आधिकारिक रूप से इसकी गिरफ्तारी के घोषणा अभी नही की है पूरे मामले का खुलासा जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल करेंगे। प्रेस जनफ्रेन्स में पूरी घटना का खुलासा होगा।
बता दे की बड़ोरा गावँ में भागवत कथा सुनने गई मासूम जब गायब हो गई और घर नही आई तो परिजनों ने इसकी तलाश की थी तलाश के दौरान उसका शव स्कूल के पास सरसो के खेत मे मिली थी उसके साथ रेप फिर हत्या की बात आई थी। गाव में हंगामा होने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व कलेक्टर रवींद्र चौधरी मौके पर पहुँचे थे और आरोपी के जल्द तलाश कर गिरफ्तार करने का भरोसा दिया था और दूसरे दिन शाम को ही पुलिस ने इस मामले में सफलता प्राप्त भी कर ली।