करैरा। 35वीं मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह के निर्देशन में वाहिनी की ओर से हवलदार राजेंद्र सिंह केंद्रीय विद्यालय आए जहां विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सारस्वत ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया । उक्त एनसीसी अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को एनसीसी से संबंधित महत्वपूर्ण नियम एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण कर मापदंडों के अनुसार एनसीसी कैडेट्स के नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस साल विद्यालय में एनसीसी की इकाई में सोमवार को 17 जूनियर डिवीजन (जेडी) एवं 8 जूनियर विंग (जे डब्लू) एनसीसी कैडेट्स का नामांकन पूर्ण कर अंतिम रूप दिया गया।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सारस्वत ने विद्यार्थियों को एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता एवं अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाईचारे, साहसिक कार्य की भावना और निस्वार्थ सेवा की संकल्पना विकसित करना होता है इतना ही नहीं इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों को जगाना भी होता है जो भी करियर चुनते हैं वे राष्ट्र की सेवा करेंगे। इसी प्रकार विद्यालय के एनसीसी इंचार्ज आलोक कुमार ओझा ने बताया कि किस प्रकार एनसीसी उन्हें एक अनुशासित एवं जिम्मेदार व्यक्तित्व विकास में सहायता प्रदान कर सकता है।