करैरा। ग्रीष्म ऋतु की भीषण गर्मी में पक्षियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय भा. ति. सी.पु. करैरा प्राथमिक विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई , जिसका नाम ‘दाना पानी अभियान’ रखा गया है। यह अभियान विद्यालय के प्राथमिक विभाग की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों (CCA) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय के प्राथमिक विभाग के सभी सदनों – शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन – के छात्रों ने मिलकर मिट्टी व अन्य पर्यावरण अनुकूल सामग्री से सुंदर-सुंदर दाना और पानी के पात्र तैयार किए। इन पात्रों को विद्यालय परिसर और आस-पास के वृक्षों पर लटकाया गया है, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को आसानी से अन्न व जल उपलब्ध हो सके।
विद्यालय के प्राचार्य श्री ए.के. सारस्वत ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति छात्रों को जागरूक बनाएगी, बल्कि उनमें दया और करुणा की भावना भी विकसित करेगी। इस अभियान का संचालन प्राचार्य के निर्देशानुसार CCA प्रभारी (प्राथमिक विभाग) सुश्री पूर्णिमा शर्मा की देखरेख में किया गया । जिसमें वरिष्ठ प्रवक्ता अंकुर मिश्रा, प्राथमिक विभाग के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, दानसिंह कारपेंटर, सुश्री एकता यादव, सुश्री निकेता पाल, अनुज सिंह, शाह आलम, अभिषेक प्रताप सिंह तथा राहुल ओझा ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन तथा मार्गदर्शन किया।
यह अभियान आगामी वर्षा ऋतु तक निरंतर जारी रहेगा। विद्यालय एवम् विद्यालय सदनों द्वारा समय-समय पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पात्रों में पक्षियों के लिए नियमित रूप से दाना और पानी उपलब्ध रहे।
