करैरा में फल-सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल हुई खत्म
करैरा। बीते 4 दिनों से फल एवं सब्जी विक्रेता हड़ताल पर थे इस कारण शहर में सब्जी के दाम आसमान छू रहे थे । लेकिन अब प्रशासन एवं फल-सब्जी विक्रेताओं में आपसी सामंजस्य बैठ गया है जिसमे फल-सब्जी विक्रेताओं ने मुख्य बात यह रखी कि करैरा की मुख्य सड़क पर किसी भी व्यक्ति का ठेला नही लगना चाहिये । अगर कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस नगर पालिका को अर्थदंड लगाना होगा । जिस पर प्रशासन उक्त मांगो पर आज तैयार हो गया । करैरा में जहाँ भी अनाज मंडी के बाहर , पुलिस लाईन के पास ,पुलिस सहायता केंद्र के पास एवं काली माता मंदिर से कच्ची गली गोलाम्बर तक जो भी हाथ ठेले लगते है यहां चलते फिरते है वह सभी पशु अस्पताल में शिफ्ट होंगे । नगर पंचायत द्वारा समस्त हाथ ठेला बालो के प्रति ठेला एक-एक आधार कार्ड जमा करा लिया गया है । इसके बाद पशु अस्पताल प्रांगण में हर ठेला बालो को पर्ची सिस्टम से जगह दी जगह जायेगी । नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं फल सब्जी विक्रेताओ के प्रतिनिधि इस पर्ची सिस्टम का चयन करेंगे । सभी फल-सब्जी विक्रेता प्रशासन के निर्णय से संतुष्ट नजर आये । प्रशासन में करैरा थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा का एवं नगर पंचायत सीएमओ तारा चंद धुलिया का मुख्य योगदान रहा । जिन्होंने अनाज मंडी के बाहर लगी दुकानो को भी पशु अस्पताल प्रांगड़ में लगाने पर जोर दिया ।