चोरी की दो बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार,कूलर भी बरामद

0 minutes, 1 second Read
0Shares

करैरा। पुलिस ने चोरी गई दो मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  दिनांक 23.04.2025 को फऱियादी मनीष कुशवाह पुत्र रामजीलाल कुशवाह उम्र 24 साल निवासी मडोरीपुरा थाना करैरा ने थाने पर उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट की दिनांक 22.04.2025 को अपनी हीरो स्पेलेन्डर मो. सा. एमपी 33 एमव्ही 4789 कमरे मे रख दी थी मे दूसरे कमरे मे सो गया था सुबह मोटर सायकिल देखी तो कमरे मे नही मिली बाद मे पता चला कि मौहल्ले के देवीलाल कुशवाह की मोटर सायकिल एमपी 33 एमके 8149 एव आकाश कुशवाह का प्लास्टिक का कूलर भी चोरी गया है तब  थाना करैरा मे अपराध क्रमांक 316/25 धारा 331(4),305 बीएनएस कायम किया गया ।

विवेचना के दौरान थाना करैरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला मण्डी करैरा मे दो व्यक्ति मोटर सायकिल बेचने की बात कर रहे है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु  गल्ला मण्डी करैरा मे पहुचे तो दो व्यक्ति देखे जो पुलिस को आते देख भागने लगे जिन्हे हमरायी फोर्स ने पकडा नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम  रघुवीर पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी मथुरापुरा थाना वबीना जिला झांसी उत्तर प्रदेश हाल झाबरा वाली माता मंदिर के पास तथा दूसरे ने अपना नाम नीरज केवट उर्फ लल्लू केवट पुत्र बाबूलाल केवट उम्र 40 साल निवासी आनन्द सागर करैरा के पास हरनाम गुर्जर के कुआँ के पास का होना बताया आरोपी रघबीर से मोटर साय़किल एमपी 33 एमव्ही 4789 तथा एक प्लास्टिक का कूलर एवं आरोपी नीरज केवट से मोटर सायकिल एमपी 33 एमके 8149 बरामद की गई। आरोपीगणो के मोटर सायकिल के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!