●सभी हितग्राही अपनी दुकान पर जाकर अनिवार्य रूप से ईकेवायसी करवाए -दुबे
करैरा। समस्त हितग्राहियों को शत प्रतिशत ई के वाय सी करवाने एसडीएम अजय शर्मा ने करैरा नरवर के राशन विक्रेताओं की बैठक लेकर 30 अप्रैल तक ई के वाय सी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा 30 अप्रैल के बाद ई के वाय सी न करवाने पर किसी भी हितग्राही को राशन नही मिल सकेगा। बैठक में खाद्य अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि एनएफएसए योजना अंतर्गत राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित कर वास्तविक हितग्राहियों को ही निशुल्क खाद्यान्न वितरण करने एवं दोहरी, अपात्र ,साइलेंट हित ग्राहियो को राशन पोर्टल से विलोपित करने हेतु ई केवाईसी किए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने सेल्समेनो को कहा कि इस कार्य में तत्परता लाए। आप लोगो के सहयोग के लिए ग्राम पंचायत सचियो को लगाया गया है। उनका सहयोग लेवे। एसडीएम अजय शर्मा द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेताओं एवं संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों की सम्मिलित बैठक करेरा एवं नरवर में ली गई। उसमे सभी को आपसी सहयोग स्थापित कर इस कार्य को प्राथमिकता से करे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी करेरा, नरवर , सीएमओ करेरा, नरवर एवम मगरोनी तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक दुबे उपस्थित रहे।