इटारसी ।आज गुरुवार को जिले के केसला में भोपाल लोकायुक्त की चार सदस्य टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विकास खंड स्रोत समन्वयक (BRC) कृष्णकुमार शर्मा को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर भोपाल लोकायुक्त इकाई ने यह कार्रवाई की। मामले में शिकायतकर्ता देवेंद्र पटेल प्राथमिक शाला सोमुखेड़ा में शिक्षक हैं। आरोपी कृष्णकुमार शर्मा मध्याह्न भोजन और कांटिंजेंसी फंड के ऑडिट के नाम पर शिकायतकर्ता के स्कूल से 3000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
इतना ही नहीं, आरोपी सर्किल के 4 अन्य स्कूलों से भी 3000-3000 रुपए, कुल 15000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार राठौर से की।
शिकायत के सत्यापन के बाद 17 अप्रैल को लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने आरोपी को उसके कार्यालय में ही 5000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, मुकेश पटेल, आरक्षक मुकेश परमार और चैतन्य प्रताप सिंह शामिल थे।
500 के 10 नोट पकड़े
लोकायुक्त की निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि कृष्णा कुमार से 500-500 के 10 नोट लोकायुक्त टीम ने जप्त किए हैं। बीआरसी कृष्ण कुमार पकड़ने के बावजूद भी अपने आप को पाक साफ बता रहा था। उल्लेखनीय की केसला ब्लॉक में 165 स्कूल संचालित होते हैं। मैं इस संबंध में डीसीपी डॉ राजेश जायसवाल का कहना है कि रिश्वत खोर कृष्ण कुमार पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।