◆ अश्लील वीडियो बनाकर मांग रहे थे ढेड़ लाख रुपए
करैरा। एक व्यापारी के साथ अशील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने बाले तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दतज कर आरोपो महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है। फ़रियादी विवेक जैन पुत्र स्व. राजेंद्र जैन उम्र 33वर्ष निवासी ब्लॉक वाली गली करैरा को महिला कृष्णा शर्मा, सुरेन्द्र उर्फ शिरू रावत एवं भरत तिवारी द्वारा दिनांक 07.04.2025 को कमरे में बंद करके महिला कृष्णा शर्मा के साथ अश्लील वीडियो बनाने लगे ओर कहने लगे कि 01 लाख 50 हजार रुपये दो नहीं तो वीडियो वायरल कर देगे।जिस पर से थाना करैरा पर आरोपियो के विरुध्द अपराध धारा 308(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया ।पुलिस ने आरोपी महिला कृष्णा शर्मा सहित सुरेन्द्र रावत को गिरफ्तार कर लिया है !
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई उनि बीआर पुरोहित, उनि अंजली सिहं, आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर चालक रामअवतार गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है