दिनारा । पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलो 392 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 1.85 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर पिछोर की ओर से दिनारा आ रहा है। इस सूचना पर दिनारा-पिछोर रोड पर, पुराना दिनारा जाने वाले रास्ते के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गई
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान उदय सिंह पुत्र गुलाब सिंह बंजारा (33), निवासी ग्राम गंगोरा, थाना सुरवाया, जिला शिवपुरी के रूप में हुई। जब उसकी बाइक की टंकी पर रखे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें सैलो टेप से लिपटे 10 पैकेट गांजा मिला।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 10 किलो 392 ग्राम गांजा (कीमत 1 लाख रुपये) और बाइक (कीमत 85,000 रुपये) जब्त कर ली। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।