करैरा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आम जन को जागरूक करने के लिए करेरा व अमोला थाना पुलिस ने वाइक रैली निकाली और वाइक चलाने के दौरान हेलमेड लगाने की समझाइश दी। करेरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के निर्देशन व करेरा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छाबई के नेतृत्व में थाना परिसर करेरा से बाइक रैली

निकालकर रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। वही अमोला थाना में थाना प्रभारी राजकुमार सिंह चाहर के नेतृत्व में थाना परिसर से शुरू होकर फोर-लेन, सिरसौद गांव, सजौर और अमोला क्रेशर जैसे इलाकों से गुजरी और अंत में अमोला थाना परिसर में समाप्त हुई।
रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना था कि “जान है तो जहान है”, और वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना न केवल कानूनी आवश्यकता है, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
इस प्रकार के जागरूकता अभियानों से लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। पुलिस की यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में भी सहायक साबित हो सकती है।