करैरा। आर.टी.सी., भा.ति.सी.पुलिस बल करैरा द्वारा संस्थान का 15वां स्थापना दिवस बडे हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम परेड द्वारा श्री अनील कुमार डबराल, सेनानी, आर.टी.सी. करैरा को सलामी दी गई। परेड कमाण्डर का दायित्व श्री ब्रजेश कुमार, सहा.सेनानी द्वारा संभाला गया ।


अपने संक्षिप्त अभिभाषण में श्री सेनानी द्वारा सर्वप्रथम संस्थान प्रमुख श्री मनीष कटारिया, उप महानिरीक्षक तथा अपनी तरफ से उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को इस उपलक्ष्य शुभकामनाएं प्रदान की गई।


उनके द्वारा बताया गया कि यह संस्थान 11जनवरी 2011 को स्थापित किया गया था तथा तब से लेकर अब तक इस संस्थान में कौन कौन संस्थान प्रमुख रहें है एवं तब से अब तक हमारे द्वारा क्या –क्या नये कार्य यहां पर किए गए है। उनके द्वारा बताया गया कि अब तक हमारे संस्थान द्वारा 848 मध्य प्रदेश पुलिस के रिक्रूटों


को प्रशिक्षित करने के अलावा बल के 19 रिक्रूटों के बैच पास आउट हुए जिसमें 7608 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जो आज बल की विभिन्न फोरमेंशनों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।


इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अपनी स्थापना से लेकर अब तक यह संस्थान प्रशिक्षण संस्थानों में 02 बार उत्कृष्ठ प्रशिक्षण संस्थान घोषित हुआ है तथा इस संस्थान को हथियार प्रशिक्षण में उत्कृष्ठ प्रशिक्षण केन्द्र घोषित किया गया है। जिस कारण दिल्ली महिला पुलिस कमाण्डों का प्रथम मार्क्स मैन कोर्स यहां आयोजित करवाया गया है। वर्तमान में भी दिल्ली पुलिस कमाण्डों मार्क्स मैन कोर्स प्रगति पर है।

अंत में उन्होने समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण देना ही इस संस्थान का ध्येय है। इसलिए आप सभी प्रशिक्षण ग्रहण करने आ रहे नव प्रशिक्षणार्थियों को अपना उत्तकृष्ठ प्रदान करने की कोशिश करें, क्योंकि एक सैनिक के जीवन में उसके द्वारा ग्रहण किया गया प्रशिक्षण ही उसकी पूरी सेवा के दौरान काम आता है।

इस उपलक्ष्य पर श्री अमूल्य कुमार रॉय, द्वितीय कमान, श्री राजेन्द्र कन्नोजिया, उप सेनानी, श्री जगदीश चन्दौलिया, सहा.सेनानी, श्री पवन शर्मा, सहा.सेनानी उपस्थित रहे।