करैरा। राज्य आनंद संस्थान (म.प्र. शासन आनंद विभाग) द्वारा ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय परिचय कार्यशाला का आयोजन शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत करैरा सभागार में किया गया। आनंद विभाग के जिला समन्वयक अभय जैन व जनपद पंचायत करैरा सीईओ के सानिध्य में आयोजित की गई।
कार्यशाला का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके पश्चात प्रार्थना की गई। राज्य आनंद संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी मास्टर ट्रेनर विजित जैन ने दी, साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अल्पविराम से परिचय कराया। प्रथम सत्र “जीवन का लेखा-जोखा” में मास्टर ट्रेनर विजित जैन ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में आम आदमी का आनंद कहीं खो गया है, उस खोए हुए आनंद को जीवन प्रबंधन के द्वारा पुनः लाया जा सकता है। विश्वास और आनंद की लौ से व्यक्ति अपने जीवन को प्रकाशित कर सकता है। मास्टर ट्रेनर प्रेम प्रकाश ने कार्यक्रम में बताया कि आनंद कैसे प्राप्त करें तथा जीवन प्रबंधन के बारे में परिचय कराया और मानसिक तनाव को दूर करने के बारे में बताया गया।
आनंदम सहयोगी अवध चौहान द्वारा आनंद एवं अल्पविराम के बारे में अपने जीवन अनुभवों और परिवर्तनों को प्रतिभागियों के समक्ष रखा। प्रतिभागियों से भी सत्र के बीच में आनंद को महसूस कराया गया एवं शांत समय लेकर फीडबैक लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता द्वारा कार्यशाला में उपस्थित पंचायत सचिव, महिला बाल विकास, प्रतिभागियों को “ये जीवन है” इस जीवन का गीत सुनाकर आनंद के बारे में कहा, “स्वयं आनंदित रहें, दूसरों को भी आनंदित करें।”