करेरा। युवा शायर,गीतकार सुभाष पाठक ‘ज़िया’ को उनके साहित्यिक रचनाकर्म के लिए प्रयागराज की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था गुफ़्तगू द्वारा कैलाश गौतम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड गुफ़्तगू संस्था के वार्षिक सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्माता निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और वरिष्ठ गीतकार यश मालवीय के कर कमलों द्वारा दिया गया।
समोहा निवासी सुभाष पाठक ‘ज़िया’ पेशे से शिक्षक हैं। साहित्य में ग़ज़लकार और गीतकार के रूप में एक अलग पहचान बनाने वाले ज़िया की अब तक पाँच किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके गीत बॉलीवुड फिल्मों में भी आ चुके हैं। ज़िया को अब तक मप्र. उर्दू अकादमी,मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल का ‘पन्नालाल श्रीवास्तव ‘नूर’ सम्मान, ‘शाद अज़ीमाबादी’ ,पुनर्नवा ,हेमंत स्मृति कविता सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में उनकी ग़ज़लें जश्ने ग़ज़ल एल्बम में रिलीज़ हुई हैं जिन्हें प्लेबैक सिंगर शान,पपोन और नीति जैन ने गाया है।