करेरा । जागृति महिला सामुदायिक समिति सिरसौद करेरा, सेवार्थ जन कल्याण समिति तथा रतन ज्योति नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 200 मरीजों के नेत्र का परीक्षण हुआ। जिसमें 75 मैरिज मोतियाबिंद हेतु चयनित किए गए। इन सभी को बस के द्वारा ग्वालियर रतन ज्योति चिकित्सालय भेजा जा रहा है। 17 दिसंबर 2024 को प्रातः आंख की शल्य चिकित्सा होगी एवं लैंस प्रत्यारोपण होगा। उसके पश्चात गहन चिकित्सकीय परीक्षण में रखा जाएगा और 18 दिसंबर को प्रातः मरीजों को गंतव्य अर्थात सिरसौद, तहसील करैरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश वापस भेज दिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना किसी राष्ट्र के विकास हेतु एक आवश्यक कदम होता है। समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति हेतु स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंचे । भारत सरकार, प्रदेश सरकार तथा कई संस्थाएं इस दिशा में सक्रिय रूप से संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। जिला परियोजना प्रबंधक श्री डॉ अरविंद भार्गव के मार्गदर्शन में ब्लॉक प्रबंधक सुमित गुप्ता जी और सहायक विकासखंड प्रबंधक शशि कुमार द्विवेदी , नीरज सिंह बघेल, आदेश पाठक जी और उनकी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। जिस उत्साह और विश्वास के वातावरण में मरीज का गहन परीक्षण हो रहा था और पालक मरीजों को लेकर के आ रहे थे, उससे प्रतीत होता है कि यह मिशन धरातल पर लोगों की सेवा करता है। यह कर्तव्य बोध दुर्लभ होता है। मैं नमन करता हूं उनकी भावनाओं, समर्पण और सेवा तथा राष्ट्र उत्थान के प्रति त्याग को। रतन ज्योति नेत्रालय ऐसे संबंधित संगठनों के साथ चर्चा और संवाद करके दूरस्थ अंचल तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचा रहा है। इस अवसर पर जिला शिवपुरी के जिला परियोजना प्रबंधक अरविंद भार्गव जी ने ,सेवार्थ जनकल्याण समिति एवं रतन ज्योति नेत्रालय ,से आवाहन किया कि शिवपुरी जिले के अन्य विकास खंडो में भी इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाएं ।समिति तथा नेत्रालय ने समवेत स्वर में इस पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।हम सम्मिलित स्वरूप में जन् उत्थान हेतु कार्य करते रहे। राष्ट्र उत्थान की तभी त्वरित होगी। इस अवसर पर आजीवका मिशन के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
