करेरा। जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत अमोलपठा, उकायला, सलैया करेरा एवं घसारही में मुख्यमंत्री जन कल्याण सिविर आयोजित किया गया। ग्राम अमोल पठा जनकल्याण शिविर में मुख्य अतिथि विधयाक पुत्र पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश खटीक, एसडीएम अजय शर्मा, तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत ब्रह्मेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी सहित जनपद पंचायत के समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में शासन द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी
योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी गई एवं आसपास के ग्राम पंचायत के निवासियों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए गए जिनका भी मौके पर निराकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 11 से 14 दिसंबर तक अभियान चलाकर गांव से सभी हितग्राहियों से
समस्याओं को लेकर आवेदन एकत्रित किए गए थे। उनका आज निराकरण किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश खटीक ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार निरंतर गांव और गरीब किसान को लेकर अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है
जिसका लाभ आप लोगों तक पहुंचे। उसी को लेकर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर आयोजित किए गए हैं। शिविर में सरपंच, पटवारी, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम सेवक सहित अनेक मैदानी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे