करेरा। सेवार्थ जनकल्याण समिति (सेवार्थ पाठशाला समूह) ग्वालियर एवं रतन ज्योति नेत्रालय (ऑप्येल्मिक इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर ग्वालियर) रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन (ट्रस्ट) ग्वालियर के सहयोग से सिरसौद में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ब्लाक प्रबंधक आजीविका मिशन सुमित गुप्ता ने बताया कि16 दिसंबर 2024, सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिविर जागृति प्रशिक्षण केंद्र, नई पंचायत भवन के पीछे, सिरसौद चौराहा, करैरा पर होगा। चयनित मरीजों का मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन (बिना टाँका पद्धति द्वारा) रतन ज्योति नेत्रालय में निःशुल्क किया जायेगा |नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु मरीज अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी व मोबाइल नंबर अवश्य साथ में लाएं |मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु केवल मरीज को आना-जाना, , रहने एवं खाने की व्यवस्था एवं काला चश्मा एवं दवाईयाँ आदि सुविधायें निःशुल्क क प्रदान की जायेगीं |