करैरा। 5 दिसंबर डाक बंगला /रेस्ट हाऊस करेरा पर करैरा कों जिला बनाए जाने एवं दिनारा क्षेत्र के ग्रामों को दतिया जिला में शामिल न करने हेतु एक मीटिंग का आयोजन रखा गया है जिसमें सभी क्षेत्र के सम्माननीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि व्यापारी गण किसान भाइयों एवं सभी छात्र एवं सभी युवा वर्ग महिला एवं पुरुष की सहभागिता की आवश्यकता है।
एडवोकेट उत्तम लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अपना अमूल समय दिनांक 15 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे रेस्ट हाउस करैरा पर उपस्थित होकर प्रदान करें जिससे करैरा को जिला बनाने का जनआंदोलन की सहभागिता मैं आपकी भागीदारी की आवश्यकता है इसलिए सभी समय पर उपस्थित होकर अपने-अपने सुझाव देने का कष्ट करे।