न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा।विधिक सेवा सप्ताह के अवसर पर करैरा न्यायालय परिसर में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रातः 11ः00 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 2ः00 बजे तक आयोजित हुआ। ब्लाक मेडीकल आफीसर प्रदीप शर्मा के निर्देशन में चिकित्सक तथा सहायकगण के द्वारा न्यायाधीशगण न्यायालयीन कर्मचारीगण, सहित अभिभाषकगण एवं न्यायालय परिसर में उपस्थित पक्षकारगण का उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष त.वि.से.स. प्रदीप कुशवाह के द्वारा तन्दुरूस्ती पर बल देकर सबकेे बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। स्वास्थ्य परीक्षण में डा. वीरेन्द्र कोरकू, डा.साधना गौतम, डा. नीरज सुमन, डा. मस्तराम, नीरज शर्मा, पिन्टू धुर्वे , पंकज बाथम द्वारा शिविर में ब्लड शुगर, रक्तचाप, एच.आई.वी.परीक्षण , हीमोग्लोबिन परीक्षण के साथ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल 170 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डा0वीरेन्द्र कोरकू ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के शिविर के माध्यम से लाभान्वित व्यक्तियों को निःशुल्क औषधि वितरित की गई है। इस अवसर पर न्यायाधीशगण प्रदीप कुशवाह, राजेन्द्र देवडा जिला न्यायाधीश, श्रीकृष्ण बुखारिया, श्रीमति कमला गौतम, श्रीमति श्वेता मिश्रा, सुश्री काजल रेनीवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अभिभाषक रामशरण तिवारी, पी0डी0गुप्ता, भरतराम शर्मा, एल0के0चतुर्वेदी, राजीव भार्गव, बी0के0गुप्ता, धनीराम यादव, एच0एन0गुप्ता, सुरजीत सैनी, कयूम खांन,, रामनरेश तिवारी, नवाबसिंह वैषले, के.पी.सक्सेना, अशोक जैन,धनीराम लोधी, धनजंय पाण्डे एजीपी, हर्षवर्धन दुबे एजीपी, गिरीश गोयल, सतीश सेन, अतुल भार्गव, अभिषेक गुप्ता, सहित अन्य अभिभाषकगण उपस्थित रहे। न्यायालयीन कर्मचारीगण मनोज चौकटिया, कमलेश कोली, पंकज गुप्ता, संतोष जोशी, वीरसिंह लोधी, मोहन राठौर, रिंकू राठौर, सी.पी.चतुर्वेदी, मानसिंह वर्मा, पवन राजपूत नायब नाजिर, विनीत शर्मा, राहुल पहारिया,रवि राठौर,नरेन्द्र जाटव, कीर्ति कुशवाह, नेहा गुप्ता, पूजा राठौर, शिवानी गुप्ता, सोनम परिहार, अनामिका कुशवाह, मोनू रैकवार, अशोक बाथम, अशोक नरवारे, अनुपम तिवारी, एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!