नरवर। जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र सिंह के निर्देशन में अनु विभाग करेरा के करेरा एवं नरवर विकासखंड में शक्ति अभिनंदन अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत में चलाया जा रहा है।
परियोजना अधिकारी रविरमन पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखंड नरवर के
शासकीय अनुसूचित जाति कन्या उत्कृष्ठ सीनियर छात्रावास नरवर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस कार्यक्रम के तहत महिला संबंधी मामलों एवं उनके अधिकारों के संबंध में भी जानकारी दी गई। बालिकाओं से शिक्षा स्वास्थ्य
और रोजगार के लिए संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती शोभा अहिरवार, शासकीय अनुसूचित जाति कन्या हायर सेकेंडरी छात्रावास नरवर की अधीक्षका श्रीमती विमला आर्य सहित अनेक छात्राएं कार्यक्रम में मौजूद
रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरुस्कार वितरण भी किया गया।जिनमें प्रथम स्थान कुमारी निशा जाटव कक्षा 12, द्वितीय स्थान कुमारी शिवानी जाटव कक्षा 12 एवं तृतीय स्थान
कुमारी सुखदेवी जाटव कक्षा 12 को प्राप्त हुआ।उक्त कार्यक्रम शक्ति अभिनंदन अभियान संपूर्ण प्रदेश में 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।