पिछोर। खोड क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब एक युवक की लाश की जानकारी लोगों को लगी।पहले तो युवक की पहचान न होने से पुलिस
परेशान हुई लेकिन बाद में मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।मृतक युवक अपनी ससुराल आया था जो अशोकनगर जिले का निवासी है।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार भोंती थाना अंतर्गत खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम खोड़ गुरैया घाटी के पास आज सुबह एक व्यक्ति की लाश कुछ यूवकों को दिखाई दी आनन फानन में यूवको के द्वारा खोड़ चौकी
पर सूचना दी सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही उक्त युवक पर चोट आदि के निशान देखे गए तो उक्त यूवक पर कोई भी
निशान नहीं दिखाई दिए। सर्वप्रथम युवक की सिनाख्त के लिए प्रयास किए गए। युवक की पहचान जयपाल पुत्र पप्पू आदिवासी निवासी ग्राम पिपरोदा थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर के रूप में हुई पता चला है कि उक्त युवक की
ससुराल बक्सनपुर चौकी खोड़ में थी जिसके चलते संभवत युवक यहां आया होगा। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी खुलासा नही हो सका फिलहाल पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।