नशे के इंजेक्शन की शिकायत पर थाना प्रभारी ने ली मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक
दिनारा। कस्बे में युवाओ द्वारा इंजेक्शन के जरिए नशीले दवाओं का सेवन करने ,ड्रग्स लेने की शिकायत के बाद थाना प्रभारी दिनारा विनोद भार्गव ने शनिवार को पुलिस थाने में क्षेत्र के
मेडिकल स्टोर संचालकों की एक मीटिंग ली। थाना प्रभारी ने इस दौरान कहा कि शिकायतें आ रहा है कि कुछ नशेड़ी प्रवृति के लोग नशे की
दवाइयों व इंजेक्शन आदि का प्रयोग कर रहे हैं,और मेडिकल से यह नशे के इंजेक्शन बिना पर्चे, डॉक्टर के सलाह के इन्हें उपलब्ध कराए जा रहे है।
नशे सेवन करने के चलते समाज के सभ्य नागरिकों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने कहा कि नशे के आदि व्यक्ति नशा करने के लिए चोरी, लूटपाट व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं।
थाना प्रभारी ने मेडिकल संचालकों को नशीली दवाओं की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी मेडिकल संचालक नशीली दवाईयां बेचता पाया गया तो उसके
खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर दिनारा के सभी मेडिकल स्टोर्स के संचालक उपस्थित रहे।