करैरा। आर.टी.सी. आई.टी.बी.पी.करैरा में दिनांक 24.09.2024 से 27.09.2024 तक आयोजित हुए 38वें ऑल इण्डिया पुलिस डयूटी मीट अन्तर सीमान्त शूटिंग प्रतियोगिता का समापन आज मुख्य अतिथि श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक अकादमी भा.ति.सी.पु.बल द्वारा किया गया। इस अन्तर सीमान्त शूटिंग
प्रतियोगिता में आई.टी.बी.पी. के पांच फ्रंटियर मुख्यालयों से टीमें चयनित होकर आई थी।
अपने संक्षिप्त अभिभाषण में श्री राजेश शर्मा द्वारा सर्वप्रथम पांच फ्रंटियर मुख्यालयों से चयनित होकर इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता अपना सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। उनके द्वारा कहा गया कि आपके प्रदर्शन को देखते हुए आपमें से ही खिलाडियों को चुन कर एक सशक्त टीम का गठन किया गया है, जोकि अब राष्ट्रीय स्तर होने वाली शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेगें। आप
अब राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तथा बल के लिए मैडल जीतें, उसके लिए टीम को शुभकामनांए दी। इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि एक सशक्त खिलाडी बनने के लिए आपको लगातार कडा अभ्यास करना होगा।
इस प्रतियोगिता में 100 गज राईफल में (स्टैडिंग पोजीशन) नि0/जीडी नवीन कुमार, प्रथम वाहिनी, 200 गज राईफल ( नीलींग पोजीशन) में सि0/जीडी विकास कुमार, प्रथम वाहिनी, 300 गज राईफल ( प्रोन पोजीशन) में सि0/जीडी गोपी शर्मा, 7वीं वाहिनी, 300 गज राईफल (स्नैप शूटिंग) में सि0/ जीडी जसवीर सिंह, प्रथम
वाहिनी, 300 गज राईफल ( थ्रो पोजीशन) में सि0/ कि0स0 शिवराज,13वीं वाहिनी, 15 गज एवं 40-30 गज 9 एम.एम. पिस्टल में श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, अकादमी, 25 गज 9 एम.एम. पिस्टल में सि0/जीडी सन्नी कुमार, 15वीं वाहिनी, 50 गज 9 एम.एम. पिस्टल में
सि0/जीडी कमलेश चन्द, 43वीं वाहिनी, 25 गज कारवाईन में सि0/जीडी राजेश महतो, 35वीं वाहिनी, 40 गज कारवाईन में सि0/जीडी मोहित कुमार, 14वीं वाहिनी, 50 गज कारवाईन में सि0/जीडी कृष्णा मुरारी , प्रथम वाहिनी, 50 गज कारवाईन में उनि0/जीडी राहुल रॉय, आर.टी.सी. करैरार ने उत्कृष्ठ निशाना लगाकर गोल्ड मैडल हासिल किए गए ।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक जोकि बतौर प्रतिभागी भी शामिल थेा उनके द्वारा 02 गोल्ड तथा 02 सिल्वर मैडल जीतने के साथ-साथ बैस्ट शॉट 9एम.एम. की ट्राफी भी अपने नाम की।
उसी प्रकार प्रतियोगिता में सि0/जीडी मोहित कुमार, 14वीं वाहिनी द्वारा 01 गोल्ड मैडल तथा 01 ब्रांज मेडल अपने नाम करवाते हुए बैस्ट शॉट 9 एम.एम. कारवाईन की ट्राफी अपने नाम की। इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता में प्रशिक्षण परिक्षेत्र द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ट्राफी अपने नाम करवाई।
इस सभी टीमों द्वारा अपने-अपने सीमान्त मुख्यालयों के झंडे के साथ मार्च-पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी।
अन्त में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा 38वें ऑल इण्डिया पुलिस डयूटी मीट अन्तर सीमान्त शूटिंग प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया।
इस उपलक्ष्य पर श्री मनीष कटारिया, उप महानिरीक्षक, आर.टी.सी. करैरा, श्री बलजीत सिंह सेनानी एस.डब्लू.टी.एस.एवं आर.टी.सी. करैरा के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व हिमवीर उपस्थित रहे ।