दिनारा। अरोरा पब्लिक स्कूल दिनारा मे श्री सुखमनी साहिब व कीर्तन दरबार का आयोजन स्कूल संचालिका रवीन्द्र अरोरा द्वारा कराया गया। सुखमनी साहिब पाठ कीर्तन उपरांत गुरु का अटूट लंगर हुआ , इसमे दिनारा , करैरा , शिवपुरी ,
दतिया व झाँसी की संगत ने अरोरा पब्लिक स्कूल मे अपनी चरणी दी , इसमे एस डव्लू टी एस आईटीबीपी करेरा के कमांडेंड बलजीत सिंह , झॉसी व शिवपुरी श्री गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान साहिब , जसवंत जाटव पूर्व विधायक , स्त्री संतसग शिवपुरी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए मैडम अरोरा व उनके परिवार ने सभी का आभार प्रकट किया ।