◆स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ
प्रभारी मंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
शिवपुरी। पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। शिवपुरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित हुआ।
ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रभारी मंत्री ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही इस अभियान में सभी से भागीदारी करने की अपील की है।
प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता एक ऐसा विषय है जो हमारे प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। स्वच्छता हमारे व्यवहार में शामिल होना जरूरी है और इस अभियान की सफलता तभी है जब सभी इसमें भागीदारी करें। हम सभी यह प्रण लें कि हम अपने घर अपने आसपास सफाई रखेंगे और
हमारे जिले को स्वच्छ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम केवल एक दिवस अभियान के रूप में ना बनाएं बल्कि प्रत्येक दिन यह अभियान हमारे व्यवहार का हिस्सा होना चाहिए। तभी इस
अभियान की वास्तविक सार्थकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है और हमें स्वच्छ भारत अभियान के उनके सपने को साकार करना है।
बाणगंगा स्थल में किया श्रमदान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ के साथ ही प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाणगंगा स्थल पर श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश दिया।
नगर वन लुधावली में किया वृक्षारोपण
प्रभारी मंत्री अपने भ्रमण के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और उन्होंने आईटीआई के पास स्थित नगर वन लुधावली में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया।