शिवपुरी। मङिखेङा बांध के वर्तमान जलस्तर,जलआवक दर ,जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचना,मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और अतिवर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित जल स्तर बनाए रखने हेतु आज 11/09/2024 को वर्तमान में बांध के जल द्वारों (Gate) से 2007.888 cumecs पानी की निकासी की जा रही है ।
कार्यपालन यंत्री मड़ीखेड़ा ने बताया है कि बाँध के जल संग्रहण क्षेत्र में बारिश/अतिवृष्टि के कारण जल आवक दर में वृद्धि होने की दशा में पानी की निकासी 3000-3500 Cumecs तक बढ़ाई जा सकती है।उक्त जल नदी के द्वारा मोहिनी पिक वियर बाँध पहुंचेगा। नदी किनारे बसे लोग नदी से दूरी रखे।
Similar Posts
error: Content is protected !!