ग्वालियर(भूपेंद्र साहू)। हजीरा इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के मामले में तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, SP ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हज़ार का ईनाम घोषित कर दिया है।
हजीरा थाना के गदाईपुरा इलाके में रहने वाला ऋतिक वर्मा शनिवार दोपहर अपने घर के पास एक पंडाल में पहुंचा था, उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने रित्विक पर चाकुओं से हमला कियज़, घटना के दौरान रित्विक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, तो आरोपी उसे मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए, इसके बाद दोस्तों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल रित्विक को बिरला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को इस तीन आरोपियों के बारे में जानकारी मिली है लेकिन उनकी उम्र को लेकर पुलिस अभी असमंजस में है पुलिस ने मौक़े से घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक भी बरामद की है, तीनों आरोपी मृतक के पूर्व दोस्त बताए गए हैं और पुरानी रंजिश के चलते इन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है फिलहाल ग्वालियर जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा हत्याकांड में फरार आरोपियों पर 10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया है पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।