करैरा। सब जेल करेरा में आज रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। सब जेल के बंद 98 बंदियों के लिए जेल प्रबंधन ने उनकी आने बाली बहिनाओ को राखी बांधने की व्यबस्था की थी। सहायक जेल अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि अवसर पर समस्त बंदियो की उनकी बहनों से मुलाकात करवाई गई । बहनों द्वारा बंदी भाइयों को हरसोल्लास के साथ राखी बांधी गई एवं मिठाई खिलाई गई और उनका तिलक कर जल्द उनके रिहाई की कामना ईश्वर से की है। रक्षाबंधन पर इस आयोजन के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
