शिवपुरी । कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा राजस्व अभियान 2.0 की समीक्षा लगातार की जा रही है। कोलारस अनुविभाग के पटवारियो की समीक्षा के दौरान दो पटवारियों को सी.एम. हेल्पलाइन, ईकेवायसी, नक्शा तरमीम के मामले सर्वाधिक लंबित होने एवं समय-समय पर निर्देशित करने के बाबजूद भी शासकीय कार्य में रुचि न लेने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये लालाराम आदिवासी पटवारी हल्का नम्बर 120 रन्नौद तथा सुलतान सिंह वर्मा पटवारी हल्का नम्बर 110 अकाझिरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में लालाराम आदिवासी और सुलतान सिंह वर्मा का मुख्यालय तहसील बदरवास रहेगा।
Similar Posts
error: Content is protected !!