नरवर। शासकीय पी एम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजीव यादव, डॉ. रामेश्वर चौहान नेत्र विशेषज्ञ,प्राण सिंह कुशवाह, बृजेंद्र नरवरिया, सुमन यादव नर्सिंग ऑफिसर सी एच ओ एलडी शर्मा के निर्देशन में छात्र-छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया| जिसमें 75 छात्र-छात्राओ को निकट दृष्टि दोष पाया गया| जिन्हे चश्मा के लिए चिन्हित किया गया व 60 छात्र-छात्राओ को कान से संबंधित बीमारी की दवा का वितरण किया गया| 35 छात्र-छात्राओ में वायरल फीवर व सर्दी जुखाम की दवा का वितरण किया गया| 400 छात्र-छात्राओ का परीक्षण किया साथ ही सोना घर से तपस्वी सम्राट सामंती आरोगधाम शीतल वाटिका सोनागिर के द्वारा डॉक्टर प्रीति देवी, डॉ विमल जैन की टीम के द्वाराophthalmic मशीन से बच्चों की आंखों का परीक्षण किया जिसमें 75 बच्चों में दूर दृष्टि दोषपाया गया जिसमें छात्रों को चश्मा एवं दवाई वितरित की गई परीक्षण के बाद सभी छात्र-छात्राओ को फल व बिस्किट का वितरण किया गया|पोर्ट कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ जिसमें प्रचार संजीव कुमार अग्रवाल व्याख्याता रविंद्र कुमार जैन केपी सिंह जाट देव दत्त देवदत्त सिंह बेस्ट प्रियांशु भार्गव राम सिंह जाटव राजेंद्र सिंह नरवरिया रिंकू महेश पांडे एवं पुनीत खटीक सुरक्षा गार्डएवं समस्त स्टाफ बंधु के द्वारा सहयोग किया गया
Similar Posts
error: Content is protected !!