◆बिल्डिंग में 6 साल से चल रहा बिना बिजली कनेक्शन स्कूल
करैरा। शासकीय सीएम राइज़ उमा विद्यालय में चोरी की बिजली जलाने की खबर पर बिजली कंपनी की टीम ने आज स्कूल पर छापा मारा जहां चोरी से लाइट जलाते हुए पाए जाने पर चोरी का प्रकरण बनाया है।
जानकारी के अनुशार अस्पताल के पास संचालित शासकीय मॉडल सीएम राइज़ स्कूल का भवन जो पहले मॉडल स्कूल के नाम से 6 साल पहले शुरू हुआ था बिल्डिंग हैंडओवर के समय से आज तक
इस स्कूल में बिजली का बैध कनेक्शन नही लिया गया। जबकि यहां बिजली से चलने बाले उपकरण जैसे पंखे, कप्यूटर, वाटर कूलर आदि सब संचालित हो रहे थे।
बिजली चोरी को लेकर मीडिया ने भी खबरों का प्रकाशन किया था इज़के बाद बिजली कंपनी के जेई हरिओम शंकर यादव, एल ए योगेंद्र मिश्रा,मीटर रीडर भरत लोधी की टीम ने आज स्कूल पर छापा डाला तो पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर से
सीधे कटिया डाल कर तारो से चोरी कर लाइट का उपयोग विद्यालय में किया जा रहा है। इस पर बिजली कंपनी की टीम ने विधुत अधिनियम की धारा 135 के तहत ऑनलाइन चोरी का प्रकरण स्कूल प्रबंधन पर दर्ज किया है। जिसमे चोरी से जलाई गई बिजली का बिल पृथक से दिया जाएगा ।