कोलारस। कोलारस की रन्नौद तहसील की कुसवन पंचायत का मामला हाल ही में सामने आया। जिसमें ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान से राशन न मिलने की शिकायत की। ग्रामीण
जनसुनवाई में पहुंचे और कई माह से राशन न मिलने की शिकायत उन्होंने की। इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सेल्समेन द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो के संबंध में जांच की गई और कार्यवाही की गई है।
कोलारस एसडीम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि युवक द्वारा अभद्रता पूर्ण आचरण किया गया जिस पर उसे जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान का
अधिकृत सेल्समैन नहीं है। परंतु युवक द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार के लिए कार्यवाही की गई है। इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य की दुकान
पर भी विस्तृत जांच की कार्यवाही की जा रही है और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विक्रेता के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।