बदरवास। थाना बदरवास पुलिस ने चेकिंग दौरान एक चोरी की बाइक पकड़ी इसके बाद बाइक पर सवार तीन बदमाशों से पुलिस ने उनके तीन ठिकानों से चोरी की कुल 20 बाइकें बरामद की हैं। बता दें कि बाइक चोरों ने शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, विदिशा और इंदौर से भी बाइकें चोरी थी। पुलिस ने 20 बाइक बरामद कर तीनों बाइक चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया बदरवास कस्बे से बाइक चोरी की घटनाये घटित हुई थी। इनमें से बदरवास कस्बे के लक्ष्मीगंज के रहने वाले वरूण पुत्र हरिकुमार गुप्ता की पल्सर बाइक 5 जुलाई की रात चोरी हुई थी। इसकी शिकायत बदरवास थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस लगातार बाइक चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।
8 जुलाई को गुना बायपास नेशनल हाईवे बदरवास में वाहन चैकिंग के दौरान गुना तरफ से आ रही एक पल्सर बाइक को रोक पर बाइक पर सवार तीन युवकों से पूछताछ की थी। जांच और पूछताछ के दौरान बाइक चोरी की पाई गई थी। यह वही बाइक थी जो 5 जुलाई की रात चोरी हुई थी। पकडे गए आरोपियों ने अपना नाम योगेश
उर्फ लल्लू यादव पुत्र कप्तानसिंह यादव (35) निवासी ग्राम सींघन हाल निवासी बदरवास, बंटी यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव (20) निवासी ग्राम मेघौना बडा थाना इंदार और रंजीत योगी पुत्र लल्लू योगी (21) निवासी पाल मोहल्ला शाढौरा थाना शाढौरा जिला अशोकनगर बताया था। आरोपी पल्सर बाइक को बेचने के लिए ले जा रहे थे।
तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने लाया था। जहां पूछताछ में तीनों ने कई बाइक चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया था। पुलिस ने योगेश उर्फ लल्लू यादव के बताये गए ठिकाने से चोरी की 10 बाइक बरामद की थी। आरोपी बंटी यादव के बताये ठिकाने से 5 बाइक और अशोकनगर जिले के शाढौरा के रहने वाले रंजीत योगी के कब्जे से 5 बाइकें बरामद की हैं। सभी जप्त चोरी की बाइकों की कीमत 12 लाख रूपये आंकी गई हैं।