मगरौनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में हो रहे वृक्षारोपण के क्रम में नगर परिषद् मंगरौनी में
स्थित श्री हनुमान जी महाराज एव भैरो बाबा मंदिर के प्रांगण में कै. राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी की स्मृति में 21 पौधे रोपकर
वृक्षारोपण कार्यक्रम का अयोजन ज्योतिरादित्य सिंधिया के चहेते संस्कार सिंह तोमर नाती तारान सिंह तोमर (विधायक प्रतिनिधि एव पूर्व सरपंच मंगरौनी ) द्वारा आजजीवन वृक्षों की सेवा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा ज़िला मंत्री कैलास कुशवाह , नगर परिषद् पार्षद राजेश कोली जी , नगर परिषद् पार्षद गिराज तोमर जी
भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री सतनवाड़ा नरवर ग्रामीण मंडल देवेन्द्र बाथम (खैरु भैय्या) मयंक भार्गव उपस्थित रहे ।