आठ दिन का दिया अल्टीमेटम,इज़के बाद करेंगे आन्दोलन
नरवर(कमर खान)। तहसीलदार अमित दुबे को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर हत्यारे को पकड़ने की गुहार लगाई है। साथ ही आठ दिन में कार्यवाही न होने की दशा में समस्त हिंदू संगठन समाज के लोगों के द्वारा सड़कों पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरोनी के रास्ते में सिंध नदी के पुल के पास पनघटा हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाले संत साधू बाबा की अज्ञात आरोपियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से अज्ञात आरोपी फरार चल रहे हैं
आखिर मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाली पुजारी की हत्या किन कारणों के चलते की गई यह राज भी राज ही बना हुआ है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस हत्या के मामले में लिप्त आरोपी पर कार्यवाही के संबंध में नरवर थाना प्रभारी टी आई केदार सिंह यादव से जब
जानकारी जुटाना चाही तो विवेचना का सहारा लेते हुए कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई । कई दिन बीतने के बाद भी मंदिर की पूजा करने वाले पुजारी की हत्या का राज जनता के सामने कब आएगा यह भी एक सवाल बना हुआ है। जबकि मृतक पुजारी के नाम थरेंट क्षेत्र में लाखों रुपए की जमीन होने की जानकारी मिली है।सबाल आज उठता है क्या हत्या के पीछे जमीनी विवाद है या किसी अन्य कारणों के चलते पुजारी की हत्या की गई है।