करैरा। कल 28 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक संपूर्ण शहर करेरा और आसपास की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जिसमे प्रभावित उपकेंद्र करेरा शहर,उपकेंद्र श्योपुरा,और उपकेंद्र जेल से निकलने बाले सभी 11 केवी फीडर प्रभावित रहेंगे उक्त जानकारी विधुत
वितरण कंपनी सब डिविजन करेरा के प्रबंधक जे एम श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि मानसून के चलते चिंनोद स्थित 33 केवी पावर हाउस पर मेंटिनेश किया जाना है इस लिए नगर करेरा सहित अन्य उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित रहेगी।