सरस्वती शिशु मंदिर करैरा में उत्साह पूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
करैरा। सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल विद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री बगीचा सरकार करेरा के संत श्री रूद्र चेतन पुरी जी महाराज ने भैया बहनों से सहज भाव से अपने विचार रखते हुए कहा कि
व्यक्ति के जीवन में गुरु प्रार्थना एवं प्रयास यदि आ जाते हैं तो उसका जीवन सफल होने के साथ उसके सारे कार्य सिद्ध हो जाते हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि करेरा के जाने-माने शिक्षाविद श्री प्रदीप जी जैन थे जिन्होंने गुरु पूर्णिमा के महत्व
पर प्रकाश डाला इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा प्रसार समिति के सम्मानीय अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण जी साहू उपाध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा सह सचिव श्री सुनील भार्गव सदस्य श्री प्रहलाद जी राठौर, श्री धीरज रावत उपस्थित रहे कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदना के
साथ किया गया परिचय श्री विनीत जी दुबे द्वारा एवं स्वागत कक्षा 10 के भैया बहनों के द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन बहिन अनुष्का जोशी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की भूमिका प्राचार्य उमाशंकर भार्गव द्वारा रखते हुए आज के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण की भूमिका को भी उल्लेखित किया।
समिति परिवार द्वारा महंत जी एवं शिक्षाविद श्री प्रदीप जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया
इसके साथ ही “एक पेड़ मां के नाम अभियान ” को ध्यान रखते हुए समिति परिवार एवं कक्षा 10
के भैया बहनों ने पौधारोपण भी विद्यालय परिसर में किया कक्षा 10 के भैया बहनों द्वारा समस्त आचार्य परिवार का सम्मान किया गया अंत में आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।