आउटसोर्स कर्मचारियो ने नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


करेरा । मध्य प्रदेश शासन के निर्वाचन कार्यालयों सहित अन्य विभागों में कार्यरत आउटसोर्स के कर्मचारियों ने आज जिला मुख्यालय पर पहुंच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम

एक ज्ञापन जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी को सौपा है। ज्ञापन में उन्होंने नियमितीकरण की मांग को प्रमुखता से रखा है। ज्ञापन में बताया कि स्थाई पदो पर पदस्थ आउटसोर्स सहायक

प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, भ्रत्यो को नियमितीकरण किया जाए। उल्लेखनीय है कि उक्त आउटसोर्स कर्मचारी समस्त विधानसभा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं शासकीय सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में

कार्यरत हैं। उक्त कार्यालय में वर्तमान में आउटसोर्स के माध्यम से निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण ईमानदारी, लगन एवं वरिष्टों के आदेशानुसार विगत 8 वर्षों से नियमित रूप से कर रहे हैं। 8 वर्ष से काम करने के पश्चात अल्प मानदेय मिल रहा है जो वर्तमान समय की महंगाई की अनुसार बहुत न्यून है। हमारे परिवार का भरण पोषण तक नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि हमें भी निर्वाचन कार्यालय में रिक्त पदों पर आउटसोर्स की नियुक्ति से मुक्त कर संविदा आधार पर संविदा नियमों के तहत

नियुक्ति प्रदान करें। ज्ञापन देने वालों में पल्लवी शिवहरे, योगेश कुशवाह, विनोद ओझा, नीरज सिंह, जितेंद्र कोली, अंकेश रजक, स्वराज भट्ट, पीयूष झा, शिवम पटसरिया, रिजवान सिद्दीकी, आकाश शर्मा, नीलम धाकड़, पवन राय, दीपक प्रजापति, दीपू प्रजापति, रोहित थॉमस, गौतम वर्मा, निक्की नामदेव ,धर्मवीर लोधी, सौरभ मेंडतवाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!