करैरा। व्यवसायी एवं साहू समाज करेरा के अध्यक्ष ब्रजेश साहू (लारा) के पिता बालकृष्ण साहू उम्र 75 वर्ष का आज झाँसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया है ।जिनकी अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे निज निवास वार्ड नम्बर 5 से गणेश घाट मुक्ति धाम पर प्रस्थान करेगी । बता दे कि दो दिन पहले ही उनकी अचानक ताबियात खराब हुई थी उन्हें झांसी उपचार के लिए ले जाया गया था।
