नरवर। करेरा के बाद आज, नरवर में पोहा वाले हनुमान मंदिर पर माधवी राजे सिंधिया के जल्द स्वास्थ्य लाभ हेतु नरवर स्थित मंशापूर्ण हनुमान जी प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन जिलामंत्री भाजयुमो शिवपुरी किशन सिंह रावत एवम् अजय भार्गव के द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर संदीप माहेश्वरी, करैरा जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव बृजेंद्र गुर्जर जी, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष कमलेश रावत आदि उपास्थि रहे।