करेरा। पुलिस ने 120 लीटर वियर शराब एवं 126 लीटर देशी प्लेन शराब कुल कीमती 1,50,000 रूपये के सहित दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम टोडा करैरा मे जीतू यादव के मकान के पीछे वेडा मे बडी मात्रा मे अवैध शराव का भंडारण
रखा हुआ है सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स के साथ मुखविर वताये स्थान ग्राम टोडा करैरा मे जीतू यादव के मकान के पीछे वेडा पर दविश दी गई तो दो व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा उनके नाम व पते पूछे तो पहले ने
अपना नामा राजकुमार उर्फ भज्जू यादव पुत्र गणपत यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम टोडा करैरा एवं दूसरे ने अपना नाम चरन सिह पुत्र अतर सिह यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम टोडा करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना वताया ,
आरोपियों के बेडा मे जाकर चैक किया तो दो प्लास्टिक की काले रंग की वोरियो मे कुल 10 पेटी बोल्ट कंपनी की वियर की कैन की रखी मिली, प्रत्येक पेटी मे 24 -24 वीयर की कैन ,प्रत्येक कैन मे 500 एमएल कुल मात्रा 120 लीटर कीमती 80,000 रूपये मिली एवं तीन
काले रंग की प्लास्टिक की वोरियो मे कुल 14 पेटी देशी प्लेन शराव प्रत्येक पेटी मे 50 -50 क्वार्टर एवं प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एमएल शराव भरी हुई शील बंद कुल मात्रा 126 लीटर कुल कीमती करीव 70,000 रूपये की रखी मिली , उक्त शराब के संबंध मे आरोपियों से पूछताछ की
गयी तो आरोपियों द्वारा शराब को स्वयं की होना बताया तथा अपने पास शराब बैचने का कोई लायसेन्स न होना बताया , उक्त शराब को
विधिवत जप्त किया व आरोपी राजकुमार उर्फ भज्जू यादव, चरन सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 332/24 पंजीबद्ध किया गया है।