भिण्ड । सांसद भिंड दतिया एवं भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में भाजपा जनों सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क किया भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुधा राठोर ने बताया की भिंड दतिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय के समर्थन में बुधवार को भाजपा जनों सहित महिला मोर्चा की बहनों ने मेहगांव विधानसभा के ग्राम रैका, ग्राम मुस्तरा एवं विभिन्न गांव में मोदी की गारंटी के पर्चे बांटे एवं सांसद भिंड- दतिया एवं लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय को ऐतिहासिक मतों से जिताने का आमजन से आग्रह किया इस दौरान
मेहगांव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ममता भदौरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर, महिला मोर्चा पूर्व महामंत्री पूर्णिमा भदौरिया, मेहगांव मंडल मंत्री मुन्नी नरवरिया, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, किसान मोर्चा मंडल मेहगांव उपाध्यक्ष गुड्डी निगम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Similar Posts
error: Content is protected !!