सिटी सेन्ट्रल स्कूल के दो छात्रों ने प्रदेश में एवं चार छात्रों ने जिले की मेरिट में बाजी मारी
भिण्ड । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों का छात्र छात्राओं का बेसब्री से इंतजार था, इंतजार की घडिय़ा बुधबार शाम चार बजे पूरी हो गई।
जानकारी के अनुसार अनुसार जिले में बेहत्तर परीक्षा परिणाम देने के लिए जिले की अग्रणी एवं प्रसिद्ध संस्था सिटी सेन्ट्रल स्कूल के कक्षा 12वीं कला संकाय ग्रुप के छात्र संदीप सिंह एवं छात्रा अंजली बघेल ने 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया, इसी क्रम में जिले की मैरिट सूची में छात्रा खुशी शर्मा एवं
लक्ष्मी भदौरिया ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान व माही जैन ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र आशीष कुशवाह ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, प्रदेश की टॉप मेरिट लिस्ट में दसवें नंबर पर आये संदीप सिंह
पुत्र ज्ञान सिंह अंक 477/500, 95.4 प्रतिशत एवं अंजली बघेल पुत्री वीरेन्द्र सिंह बघेल अंक 477/500, 95.4 प्रतिशत अंक लाकर काफी खुश हैं, जब द्वय छात्रों से इस सफलता का राज पूछा तो उन्होंने बताया कि अच्छे अंक लाने के लिए पूरे वर्ष कन्सिसटेन्सी के साथ पढ़ाई की
कितने घंटे पढऩा है ऐसा कुछ तय नहीं किया बस प्रदेश में अपने स्कूल का नाम के साथ अपने माता पिता व शिक्षा देने वाले गुरूओं का नाम रोशन हो यही हमारी इच्छा थी, जिसमें हम सफल भी हुये, द्वय छात्रों ने अपनी इस अपार कामयाबी का श्रेय
टीचर्स और परेंटस को दिया। मेरिट में आये छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता को स्कूल प्रबंन्धन ने विद्यालय बुलाकर माल्यार्पण का मिठाई खिलाई व उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाऐं
सफल हुये सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत व लग से इस स्थान को प्राप्त किया है इस स्थान को पाने में उनके माता-पिता और विद्यालय परिवार के गुरूजनों का भरपूर समय-समय पर सहयोग मिला। इस सफलता पर संस्था
के संचालक राजेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी बी.एस. पाल, प्राचार्य पी.के. शर्मा, मनोज मिश्रा, रामभरत पाठक, डॉ. प्रभात पाठक, आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, शिवकुमार शुक्ला, सुनील शर्मा, पवन भदौरिया, कामिनी नामदेव, लवली दण्डौतिया, रिचा मुदगल, लवली यादव, हिमांशु तिवारी एवं पवन प्रकाश चतुर्वेदी सहित सभी शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं व उनके माता पिता को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित कीं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।