करैरा ।आरटीसी आइटीबीपी करेरा में पदस्थ कमांडेंट मनीष कटारिया पदोन्नति होकर डीआईजी बनाए गए हैं। एक समारोह आयोजित कर उनके पिता सेवा निवृत डीआईजी, माता जी एवम वर्तमान डीआईजी सुरिंदर खत्री ने स्टार लगाकर डीआईजी पद पर पदोन्नति प्रदान कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उनके पिता भूतपूर्व डीआईजी जे एस कटारिया, माता जी श्रीमती पुष्पा कटारिया, पत्नी श्रीमती शीतल कटारिया, सपोर्ट बटालियन के सेनानी दिग्विजय नेगी, वेपन स्कूल के सेनानी बलजीत सिंह, द्वितीय कमान अनिल कुमार डबराल सहित अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों, परिजनों ने शुभकामनाएं दी ।
उल्लेखनीय है श्री कटारिया 1997 में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट बनकर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में शामिल हुए थे। गुड़गांव निवासी श्री कटारिया को इस संस्थान में शामिल होने की प्रेरणा उनके पिताजी से मिली थी, जो भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में डीआईजी पद से सेवा निवृत्त हुए थे।
डीआईजी श्री कटारिया बतौर असिस्टेंट कमांडेंट बॉर्डर बटालियन, हिमाचल, लद्दाख, श्रीनगर, आइटीबीपी अकैडमी, एन एस जी के रूप में सेवाए दी है। वर्ष 2012 में पदोन्नत होकर सेनानी के रूप में नॉर्थ ईस्ट, नरेला, स्पेशलिस्ट बटालियन, दिल्ली 22 बटालियन एडम सहित डेपुटेशन पर यू ए एन साउथ सूडान में अपनी सेवाएं भी दे चुके है।
दिसंबर 2023 में आइटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर करेरा में बतौर कमांडेंट पदस्थापना हुई थी। उन्हें हाल ही में मुख्यालय द्वारा पदोन्नति प्रदान कर डीआईजी बनाया है। नई पदस्थापना तक करेरा में ही कार्य करते रहेंगे। उनकी पदोन्नति पर आरटीसी के
डीआईजी सुरिंदर खत्री, सेनानी सपोर्ट बटालियन, सेनानी वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा, सहित अधिकारियों, अधीनस्थ स्टाफ, नगर के गणमान्य नागरिकों, साहित्यकारों, पत्रकारों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।