भिंड।(पवन शर्मा)भिंड जिले में शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने जा रही नवदिवसीय श्री राम कथा का प्रारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
सोमवार को 1100 महिलाओं के द्वारा स्थानीय नवादा बाग स्थित बड़े हनुमान मंदिर से दोपहर 12 बजे कलश यात्रा शुरू होकर कथा स्थल स्वरूप विद्या निकेतन पर पहुंची।
यहां पर पूज्य शंकराचार्य जी का मां अन्नपूर्णेश्वरी वेद अनुसंधान संस्थान के आचार्य एवं बटुको के द्वारा पादुका पूजन हुआ।
उसके बाद 1 घंटे तक चले प्रवचन में शंकराचार्य ने उपस्थित महिलाओं को राम कथा एवं रामलीलाओं के बारे में बताया।
संगीत के साथ भगवद् भजन के साथ भगवान् की लीलाओं का भक्तों ने भव्य पाण्डाल में बैठकर आनन्द लिया।
प्रवचन के बाद कलश यात्रा में सम्मिलित हुई सभी महिलाओं को भोजन प्रसादी दी गई।