9 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0 minutes, 1 second Read
0Shares

दिनारा।दिनारा पुलिस को मिली बडी सफलता मिली है,पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया है। तस्करों से 9 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 980500 रूपये एवं हीरो स्पलैण्डर मोटर साईकिल कीमती 60000 रूपये कुल मशरूका 10,40,500 रूपये बरामद किया है।

थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल से अबैध गांजा लेकर छितीपुर तरफ से दिनारा तरफ आ रहे है उक्त मुखविर सूचना पर थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव द्वारा

अपने थाने के बल एंव चौकी प्रभारी थनरा उनि रामानंद पचौरी द्वारा अपने चौकी के बल के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर से पिछोर दिनारा रोड दबरा तिराहे पर छितिपुर तरफ से आने वाले बाहनो को रोककर चैक किया दौराने वाहन चैकिंग मुखबिर के बताये हुलिया के

अनुसार दो व्यक्ति एक काले रंग की हीरो स्पलेंडर मोटर साईकिल से छितीपुर तरफ से आते दिखे उक्त मोटर साईकिल को रोककर चैक किया तो उक्त मोटर साईकिल का नंवर UP93 BR 2894 व गाडी पर वैठे दोनो व्यक्ति जिनकी पीठ पर काले

रंग के पिठ्ठू वैग टंगे हुये थे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर रोककर पकडा दोनो से उनके नाम पता पूछे तो दोनों व्यक्तियों ने अपने नाम रमाकांत पाल पुत्र प्रागीलाल पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम

बसाई थाना रक्सा जिला जिला झांसी उ.प्र. का होना बताया तथा मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कल्लू उर्फ उदय सिंह पाल पुत्र मुन्नालाल पाल उम्र 28 साल निवासी बसाई थाना रक्सा जिला झांसी उ.प्र. का होना वताया मोटर साईकिल चला रहे रमाकांत पाल की पीठ

पर टगें काले रंग के पिठ्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 4 पैकेट खाकी रंग के शेलो टेप से पैक मिले चारों पैकेटों को खोलकर चैक किया तो उसमें सूखा गांजे जैसा मादक पदार्थ दिखाई दे रहा था जिसे इलैक्ट्रोनिक कांटे पर तोला गया तो उसका कुल बजन 5 किलो 330 ग्राम पाया गया एंव मोटर साईकिल पर पीछे बैठे कल्लू उर्फ उदय सिंह पाल पुत्र मुन्नालाल पाल निवासी ग्राम बसाई के काले रंग के पिठ्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें भी खाकी रंग के शेलो टेप से पैक चार पैकेट मिले पंचों के समक्ष खोलकर उक्त पैकेटों को चैक किया तो उसमें सूखा गांजा जैसा मादक पदार्थ दिखाई दे रहा था इलैक्ट्रोनिक कांटे से तोला गया तो कुल बंजन 4 किलो 520 ग्राम पाया गया । कुल आठों पैकेटों में 9 किलो 850 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 9 लाख 80 हजार 500 रूपये करीब का होना पाया गया । एवं मो.सा. UP93 BR 2894 कीमती 60000 रूपये विधिवत् जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया जिनको माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।


उक्त सरहानीय कार्य किये जाने मे थाना प्रभारी थाना दिनारा उ.नि. संतोष भार्गव, उ.नि. रामानंद पचौरी चौकी प्रभारी थनरा , स.उ.नि. सुल्तान सिंह, प्र.आर. 439 मृत्युंजय सिंह, प्रआर0 498 अशोक तिवारी, आर0 903 आशीष शर्मा, आर 267 विकास दुबे, आर. 588 रूपेन्द्र यादव, आर. 466 बलबीर बघेल, आर0 240 पीकेश कुमार, आर.चालक 777 मनीष गोस्वामी, सैनिक 1209 विशाल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!