करैरा। लोकसभा चुनाव के चलते अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामील जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश पुलोस अधीक्षक द्वारा दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे , पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर से माननीय जेएमएफसी महोदय के प्रकरण क्रमांक 2238/16 के स्थाई वारंटी माखन जाटव पुत्र प्रेमाराम जाटव नि. नया गांव थाना अमोला जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर, प्र.आर 654 प्रतिपाल सिंह, आर 874 प्रभजोत सिंह, आर लवकेश यादव ।