शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 को सुव्यवस्थित संपन्न कराए जाने हेतु निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए जिला अथवा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा राज्य अथवा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को अनुविभागीय मुख्यालय पर होने वाले प्रथम प्रशिक्षण हेतु दो पालियों में 3 अप्रेल से 6 अप्रेल तक विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को मार्गदर्शन देना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त प्रशिक्षण विधानसभा मुख्यालय के प्रशिक्षण स्थल पर प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5
बजे तक आयोजित किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स में पोहरी के लिए सहा.प्राध्यापक प्रो.एस.एस.खण्डेलवाल, पिछोर
के लिए सहा.प्राध्यापक गजेन्द्र सक्सेना, करैरा के लिए सहा.प्राध्यापक दिग्विजय सिंह सिकरवार, कोलारस के लिए वि.ख.शि.अधिकारी मनोज निगम, शिवपुरी के लिए प्राचार्य सुनील कुमार चौरसिया को नियुक्त किया गया है।