करैरा। आईटीबीपी आरटीसी करेरा के बड़े भाई साहब ग्राउंड में आरटीसी करेरा तथा एसडब्लूटीएस के पदाधिकारियो की माह मार्च की सैनिक सभा का आयोजन डीआईजी सुरिंदर खत्री की अध्यक्षता में किया गया।
इस सैनिक सभा का आरंभ फोर्स गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम डीआईजी द्वारा इंस्पेक्टर नबाब सिंह को सराहनीय सेवा के लिए महानिदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह मिलने पर, उन्हें बधाई दी गई गई।
इसी क्रम में डीआईजी द्वारा सहायक सेनानी बलराज सिंह, सहायक सेनानी बिजेंदर सिंह, इंस्पेक्टर सीएम जमुना प्रसाद तथा सिपाही विक्की सिंह को माह के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सैनिक सभा के दौरान कांस्टेबल जीडी साहिल खान को भी बॉडी बिल्डिंग, ऑल इण्डिया फेडरेशन कप, 9 मार्च 2024 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण एवं खेल गतिविधियो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कांस्टेबल रिक्रूट बी रघुनाथ सैराजा, लंबी कूद 18.8 फीट, कांस्टेबल रिक्रूट लंगू गणपती,
हाई जंप 4.10 फीट, कांस्टेबल रिक्रूट निशांत, शॉर्ट पुट 36.9 फीट तथा कांस्टेबल रिक्रूट एस धर्मा राव को हॉर्स वॉल्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रसंशा पत्र देकर समानित किया गया। सैनिक सभा के दौरान जवानों को अनुशान बनाएं रखने, अपने फिजिकल और मेंटल फिटनेस का ध्यान रखने तथा प्रशिक्षण में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया।
डीआईजी द्वारा रिक्रूट्स को मिड टर्म अवकाश पर जाते समय, यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने जैसे यात्रा के समय अपने और अपने सामान की सुरक्षा रखने, किसी अपरिचित का दिया हुआ सामान न खाने, किसी भी गोपनीय सूचना का आदान प्रदान न करने के बारे में सचेत किया गया। जवानों को हनी ट्रैप के बारे में भी आगाह किया गया। सैनिक सभा के दौरान
जवानों से उनकी समस्या, परेशानी आदि के बारे में भी पूछा गया इस संबंध में किसी भी जवान और रिक्रूट द्वारा कोई समस्या प्रकट नही की गई। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ सैनिक सभा का समापन किया गया।